scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशबिहार में हथियार तस्करी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, मिनी गन फैक्टरी का खुलासा

बिहार में हथियार तस्करी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, मिनी गन फैक्टरी का खुलासा

Text Size:

बेगूसराय, 22 नवंबर (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले में हथियार तस्करी के कई मामलों में वांछित अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी शिवदत्त राय के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार शाम साहेबपुर कमाल क्षेत्र में राय की तलाश में पहुंची।

पुलिस को देखते ही राय ने गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की।

एक बयान में कहा गया, “पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नियंत्रित गोलीबारी की। अंततः पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

राय से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने शालिग्राम इलाके में छापेमारी कर एक “मिनी-गन फैक्टरी” का भी पता लगाया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से सात देसी पिस्तौल, मैगजीन और 3.7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments