कोझिकोड (केरल), 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने शनिवार को कहा कि अगर सबरीमला सोना चोरी मामले में काले धन का पहलू है तो केंद्रीय एजेंसियां दखल दे सकती हैं और गड़बड़ी में शामिल लोगों को ‘भगवान अयप्पा नहीं छोड़ेंगे।’
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी तथा अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री कुरियन ने कहा कि चूंकि अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसलिए केंद्रीय एजेंसियां कानून के अनुसार हस्तक्षेप कर सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह दखल राजनीतिक नहीं होगा। यह कानून के मुताबिक होगा। मुझे विश्वास है कि वे (एजेंसियां) ऐसा करेंगी।’
उन्होंने दावा किया कि गड़बड़ियों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सभी लोग ‘नास्तिक’ हैं क्योंकि ‘वे मुस्कुराते हुए गए, इस बात से खुश थे कि उन्होंने अपनी सोच से जुड़ी ज़िम्मेदारियां पूरी की हैं।’
कुरियन ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेतृत्व ने सोना लूटा ‘ताकि पार्टी में गरीबी न रहे।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, भगवान अयप्पा किसी को नहीं छोड़ेंगे।’
कुरियन यहां माकपा नेता और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार की हाल में हुई गिरफ्तारी के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
पद्मकुमार को सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर की कलाकृतियों पर सोने की परत चढ़ाने में हुई गड़बड़ियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी में कोई हैरानी की बात नहीं है।
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
