श्रीनगर, 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय का हवाला देते हुए कहा कि श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं।
समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर एक प्रश्न के उत्तर में शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रही है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रीनगर और अन्य इलाकों में हरसंभव सुरक्षा उपाय किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है और बल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके ‘‘अच्छा काम कर रहा है’’।
उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ शाखा द्वारा एक डॉक्टर से जुड़ी आतंकी साजिश मामले में घाटी में कई जगहों पर की गई छापेमारी के कुछ दिन बाद आई है।
अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट मामले से जुड़ी नहीं थी तथा यह श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
