चंडीगढ़, 22 नवंबर (भाषा) पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी तस्करी करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस ने बताया कि हेरोइन की बरामदगी के सिलसिले में कपूरथला जिले के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ सीपा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, “मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत मिली। पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”
यादव के मुताबिक, एएनटीएफ ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन वाले तस्करों ने भेजी थी।
यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी संदीप के खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थ से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संदीप हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
