scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशमाघ मेले की तैयारी की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री

माघ मेले की तैयारी की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी माघ मेले की तैयारी की समीक्षा करने और कुछ मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह संगम नगरी पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां होटल कान्हा श्याम और रामबाग में मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिसके बाद वह संगम नोज पर गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments