scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलदक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 82 रन

दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 82 रन

Text Size:

गुवाहाटी, 22 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 82 रन बनाए।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चाय के विश्राम से ठीक पहले एडेन मार्क्रम (38) को आउट करके भारत को सुबह के सत्र की एकमात्र सफलता दिलाई। उस समय दूसरे छोर पर रियान रेकेलटन 35 रन पर खेल रहे थे।

भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं और इसलिए ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है। वह भारत के 38वें टेस्ट कप्तान हैं।

भारत ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। गिल के स्थान पर साई सुदर्शन और अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में लिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में एक बदलाव करके कोर्बिन बॉस की जगह सेनुरन मुथुसामी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments