scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशअसम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया

असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया

Text Size:

गुवाहाटी, 21 नवंबर (भाषा) असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने का शुक्रवार को संकल्प लिया।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने जुबिन के ‘बोर असम’ सपने को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, जिसके तहत उनका एक बड़ा, समावेशी असम बनाने का सपना था, जहां हर जाति, पंथ और धर्म के व्यक्ति के साथ समान व्यवहार किया जाए।

गोगोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में असम की शांति, एकता और सांस्कृतिक अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने लिखा, “आज से, मैं असम के लोगों का चौकीदार बनूंगा। शांति और सद्भाव मेरे ‘बोर असोम’ (ग्रेटर असम) की नींव होगी। मैं मानवतावादी रहूंगा और सभी जाति, पंथ एवं धर्म के लोगों के प्रति समान सम्मान दिखाऊंगा।”

गोगोई ने “समाज में डर, घृणा और विभाजन फैलाने वाली जातिवादी एवं सांप्रदायिक ताकतों” का विरोध करने का भी संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “मैं असम के हितों से जुड़े किसी भी मुद्दे को लेकर बिना किसी डर के अपनी आवाज उठाऊंगा। मैं असम के पेड़ों, पहाड़ियों, नदियों और वन्यजीवों की रक्षा करूंगा। मैं हमेशा गरीबों और वंचितों का समर्थन करूंगा।”

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments