इंदौर, 21 नवंबर (भाषा) अनाहत सिंह ‘डेली कॉलेज एसआरएफआई इंडियन ओपन’ के अखिल भारतीय महिला फाइनल में शनिवार को यहां जोशना चिनप्पा से भिड़ेंगी।
दिल्ली की शीर्ष वरीयता प्राप्त अनाहत ने पीएसए स्तर की इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां आयरलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त हन्ना क्रेग को 11-4, 10-12, 9-11, 11-6, 11-4 से हराया, जबकि गैर-वरीयता प्राप्त अनुभवी जोशना ने मिस्र की दूसरी वरीयता प्राप्त नादियन एल्हम्मामी को 7-11, 11-5, 11-7, 11-7 से मात दी
इससे पहले मौजूदा पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद ज़कारिया से हार गए। मिस्र के जकारिया ने बृहस्पतिवार को 11-7, 11-7, 11-6 से जीत हासिल की।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
