scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशमुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को समन भेजा

मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को समन भेजा

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ जब्ती के एक मामले में समन भेजा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है, वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी को बृहस्पतिवार को पेश न होने पर 26 नवंबर को बुलाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि स्वापक रोधी शाखा (एएनसी) की घाटकोपर इकाई ने बॉलीवुड की दो हस्तियों को समन भेजा है, क्योंकि उनके नाम 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ में सामने आए थे।

शेख ने दावा किया था कि फिल्म और फैशन जगत की हस्तियों, एक राजनेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार ने भारत और विदेश में उसके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में हिस्सा लिया था।

गौरतलब है कि सिद्धांत कपूर को 2022 में बेंगलुरु में मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया था।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments