scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलअमेरिका के क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप

अमेरिका के क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप

Text Size:

दुबई, 21 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका के क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर शुक्रवार को अबू धाबी टी10 2025 से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तीन उल्लंघनों का आरोप लगाया।

यह 25 साल के ऑफ स्पिनर लीग में यूपी नवाब का प्रतिनिधित्व कर रहा था। उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

रेड्डी के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन (21 नवंबर से) का समय है।

रेड्डी पर अनुच्छेद 2.1.1 (एडीटी10 2025 में मैचों के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को फिक्स करने, षड्यंत्र रचने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास); अनुच्छेद 2.1.4 (अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने के लिए किसी अन्य प्रतिभागी को उकसाना, प्रेरित करना या प्रोत्साहित करना); और अनुच्छेद 2.4.7 के तहत मोबाइल से डेटा और संदेशों को हटाकर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

आईसीसी ने कहा कि वह अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी होने तक आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

रेड्डी ने इस साल की शुरुआत में नॉर्थ अमेरिका टी20 कप में अमेरिका के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले थे।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments