पणजी, 21 नवंबर (भाषा) चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी और उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक याकूबबोव सफेद मोहरों से अपने-अपने प्रतिद्वंदियों की रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए जिससे शुक्रवार को यहां फिडे विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए ।
नोदिरबेक ने अनिवार्य 30 चालों के तुरंत बाद हमवतन ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव के साथ मैच को बराबरी पर खत्म करने का फैसला किया जबकि वेई यी और ग्रैंडमास्टर आंद्रे एसिपेंको अपने-अपने मौकों को भुनाने में नाकाम रहे और 33 चालों के बाद अंक बांटने पर सहमत हो गये।
क्वार्टर फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को हराने वाले वेई यी ने एसिपेंकों के खिलाफ दबदबा बना लिया था लेकिन रूस में जन्मे ग्रैंड मास्टर ने अच्छी वापसी करते हुए चीन के खिलाड़ी को बढ़त नहीं लेने दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
