scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशराइसिन आतंकी साजिश: एटीएस को मिली सामग्री में डिजिटल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, काला झंडा शामिल

राइसिन आतंकी साजिश: एटीएस को मिली सामग्री में डिजिटल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, काला झंडा शामिल

Text Size:

अहमदाबाद, 21 नवंबर (भाषा) रासायनिक जहर के रूप में राइसिन के इस्तेमाल से जुड़ी कथित आतंकी साजिश की जांच कर रहे गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक आरोपी और उसके आका के बीच सोशल मीडिया मंच पर हुई बातचीत से “पहचान कैसे छिपाए रखें” शीर्षक वाला डिजिटल साहित्य बरामद किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी को एक वीडियो फुटेज भी मिला है, जिसमें संबंधित आरोपी अहमदाबाद के एक होटल से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, एक अन्य आरोपी के उत्तर प्रदेश स्थित आवास से एक काला झंडा बरामद किया गया है।

गुजरात एटीएस ने हथियारों और रसायनों के जरिये एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश रचने में संलिप्तता के आरोप में डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद, आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल खान को नौ नवंबर को गिरफ्तार किया था।

एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने सात नवंबर का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें संदिग्ध आतंकवादी अहमद सैयद को अहमदाबाद में सिदी सैयद मस्जिद के पास मिर्जापुर रोड पर होटल ग्रैंड एम्बिएंस से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

अधिकारियों के अनुसार, सुहैल खान के उत्तर प्रदेश स्थित आवास से एक काला झंडा बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया, “हमें सैयद और उसके आका के बीच सोशल मीडिया मंच पर हुई बातचीत में “पहचान कैसे छिपाए रखें” शीर्षक वाला डिजिटल साहित्य भी मिला है।”

अधिकारियों ने सैयद की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई गई प्रोफाइल फोटो का ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा किया, जिसमें वैसा ही काला झंडा दिखाई दे रहा है, जैसा सुहैल के आवास से बरामद किया गया है।

एटीएस ने नौ नवंबर को तीनों की गिरफ्तारी के साथ एक संदिग्ध आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। उसने कहा था कि सैयद कथित तौर पर ‘राइसिन’ जहर तैयार कर रहा था और उसका आका इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) से जुड़ा हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, सैयद हैदराबाद (तेलंगाना) का रहने वाला है, जबकि आजाद और सुहैल उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने पहले कहा था कि तीन आरोपी हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात में थे और उन्होंने राइसिन से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी।

अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश और हैदराबाद में संदिग्धों के आवासों पर तलाशी ली गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि सैयद के हैदराबाद स्थित आवास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 कारतूस और अरंडी का चार लीटर तेल बरामद किया गया था।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments