scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशराजस्थान में वाहनों में आग लगने से दो लोगों की मौत: पुलिस

राजस्थान में वाहनों में आग लगने से दो लोगों की मौत: पुलिस

Text Size:

जयपुर, 21 नवंबर (भाषा) राजस्थान में वाहनों में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार चूरू जिले में बस से टक्कर के बाद सीएनजी चालिएत एक कार में आग लग गई और इस हादसे में ज्वैलर ओमप्रकाश सोनी(22) की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि सोनी रतनगढ़ (चूरू) से फतेहपुर (सीकर) जा रहे थे, जबकि बस जयपुर से चूरू की ओर आ रही थी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया जिससे आग लग गई।

पुलिस ने कहा, ‘सोनी कार में फंस गए और जिंदा जल गए। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया तो उनका जला हुआ शव मिला।’

पुलिस ने बताया कि दौसा जिले में एक अन्य हादसे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक एक खंभे से टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह हादसा दौसा के राहुवास थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे कंटेनर एक खंभे से टकराने के बाद पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में चालक आकाश की मौत हो गई।

भाषा पृथ्वी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments