scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशएसआईआर में कथित अनियमितताओं को लेकर अन्नाद्रमुक ने द्रमुक के खिलाफ प्रदर्शन किया

एसआईआर में कथित अनियमितताओं को लेकर अन्नाद्रमुक ने द्रमुक के खिलाफ प्रदर्शन किया

Text Size:

कल्लाकुरिची (तमिलनाडु), 21 नवंबर (भाषा) विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने शुक्रवार को जिले में एसआईआर की प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

चेन्नई और कांचीपुरम जिलों में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी पार्टी का यह तीसरा प्रदर्शन है।

कल्लाकुरिची में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव एवं पूर्व विधायक आर. कुमारगुरु ने किया।

अन्नाद्रमुक ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में शामिल सरकारी अधिकारी सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार द्वारा रखी गई शर्तों का पालन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि द्रमुक कार्यकर्ता बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को धमका रहे हैं और मतदाता सूची तैयार करने के दौरान विभिन्न प्रकार के कदाचार में लिप्त हैं।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments