scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशराष्ट्रपति 22 नवंबर को पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगी

राष्ट्रपति 22 नवंबर को पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

अमरावती, 21 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 नवंबर को दिवंगत आध्यात्मिक नेता श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पुट्टपर्थी का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति के अलावा, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी 22 और 23 नवंबर को इसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “राष्ट्रपति 22 नवंबर को प्रशांति निलयम, पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विशेष सत्र में हिस्सा लेंगी।”

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री नायडू 22 नवंबर को सुबह 8:15 बजे पुट्टपर्थी के लिए रवाना होंगे और पूर्वाह्न 10:30 बजे राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

इसमें कहा गया है कि पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे, जिसके बाद नायडू दोपहर 12:20 बजे पुट्टपर्थी हवाई अड्डे पर मुर्मू को विदा करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति के शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे पुट्टपर्थी के श्री सत्य साईं हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। नायडू अपराह्न करीब 3:50 बजे उनका स्वागत करेंगे।

इसमें कहा गया है कि राधाकृष्णन मुख्यमंत्री के साथ श्री सत्य साईं उच्च शिक्षा संस्थान, प्रशांति निलयम के 44वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, नायडू का रात में पुट्टपर्थी में ही ठहरने का कार्यक्रम है, जिसके बाद रविवार सुबह नौ बजे से वह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पुट्टपर्थी से गुंटूर जिले के उंडावल्ली स्थित अपने आवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, राधाकृष्णन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे पुट्टपर्थी के श्री सत्य साईं हिल व्यू स्टेडियम में आयोजित भव्य शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

इसमें कहा गया है कि वह पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नये परिसर का दौरा करेंगे, जहां वह पूर्वाह्न 11:40 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच विशेष फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति दोपहर 1:20 बजे श्री सत्य साईं हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

भाषा पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments