scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशओडिशा: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी हरेकृष्ण महताब को श्रद्धांजलि दी

ओडिशा: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी हरेकृष्ण महताब को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 नवंबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कई अन्य नेताओं ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी हरेकृष्ण महताब की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने विधानसभा प्रांगण में महताब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कंभमपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘‘उत्कल केसरी डॉ हरेकृष्ण महताब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री महताब ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए माझी ने लिखा, “उत्कल केसरी डॉ हरेकृष्ण महताब को नमन। ओडिशा के विकास, साहित्य, संस्कृति और सामाजिक परिवर्तन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।”

विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर कहा, “आधुनिक ओडिशा के निर्माता डॉ महताब को मेरी श्रद्धांजलि। राज्य के प्रगति पथ पर उनके प्रयास सदैव स्मरणीय रहेंगे।”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी महताब को श्रद्धांजलि दी।

भाषा सुमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments