गोधरा, 21 नवंबर (भाषा) गुजरात के गोधरा शहर में एक घर में आग लगने के बाद धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगोत्री नगर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुयी।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान जौहरी कमल दोशी (50), उनकी पत्नी देवलबेन (45), और उनके बेटे देव (24) और राज (22) के तौर पर हुयी है।
ए डिविजन पुलिस थाने के अधिकारी आर एम वसैया ने बताया कि नींद में ही उनकी मौत हो गयी।
दोशी का परिवार अपने एक बेटे की सगाई की तैयारी कर रहा था, और उन्हें शुक्रवार की सुबह वापी के लिए निकलना था।
वसैया ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि घर में लकड़ी के फर्नीचर में भूतल पर एक स्प्लिट एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। चारों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई।’’
उन्होंने बताया कि मरने वालों में से एक आग की चपेट में आ गया था । उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें ये लाशें मिलीं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने चार लोगों को बेहोश पाया। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
