scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलरबाडा दूसरे टेस्ट से बाहर : बावुमा

रबाडा दूसरे टेस्ट से बाहर : बावुमा

Text Size:

गुवाहाटी, 21 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे चूंकि वह पसली की चोट से उबर नहीं सके हैं जो उन्हें पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास सत्र में लगी थी ।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा ,‘‘ कैगिसो दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा ।’’

बावुमा ने कहा कि गुवाहाटी की पिच उपमहाद्वीप की आम पिचों की तरह लग रही है जो पहले दो दिन बल्लेबाजों की और बाद में स्पिनरों की मददगार होगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह विकेट ताजा है और कोलकाता की पिच की तुलना में स्थिर होगी । हम सुबह इसका मुआयना करके कैगिसो के विकल्प पर बात करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह उपमहाद्वीप की पिचों की तरह है जिस पर पहले दो दिन बल्लेबाजों को और फिर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है ।’’

गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments