scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलभारत ने एएफसी अंडर 17 एशियाई कप के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

भारत ने एएफसी अंडर 17 एशियाई कप के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

Text Size:

अहमदाबाद, 21 नवंबर (भाषा) मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने शुक्रवार को 2026 एएफसी अंडर 17 पुरूष एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारत की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।

भारत का सामना 22 नवंबर को फलस्तीन से , 26 नवंबर को चीनी ताइपै, 28 नवंबर को लेबनान और 30 नवंबर को ईरान से होगा ।

ग्रुप के विजेता को अगले साल सउदी अरब में होने वाले टूर्नामेंट में जगह मिलेगी जो कतर में होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप का क्वालीफायर भी है ।

भारत टीम :

गोलकीपर : मानसज्योति बरूआ, मारूफ शफी, राजरूप सरकार

डिफेंडर : अभिषेक कुमार मंडल, अंकुर राजबाग, इंद्र राणा मागर, कोरोउ एम कोंथूजाम, लामसांगजुआला, मोहम्मद ऐमान बिन, शुभम पूनिया

मिडफील्डर : डी गांगटे, डैनी सिंह , डायमंड सिंह थोकचोम, मुकुंदो सिंह एन, नितिश कुमार एम येंगखोम, टी टाउथांग

फॉरवर्ड : आजिम परवेज नजर, अजलान शाह , जी वांगखेराकपम, एच सेरम, जसीर खान , लेसपिन रेबेलो, रेहान अहमद ।

भाषा

मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments