नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना मंगलवार को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायु सेना दिवस का स्थापना दिवस के अवसर पर देश दुनिया को अपना दमखम दिखा रही है. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया, थल सेना प्रमुख बिपिन रावत और नेवल स्टॉफ के प्रमुख करमवीर सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद हैं.
भारत रत्न और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद हैं. वायु सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने देशवासियों और जवानों को बधाई दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वायु सेना दिवस पर, हम अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और भारतीय वायु सैनिकों के परिवारों का सगर्व सम्मान करते हैं. साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य भारत के लिए गौरव का विषय है.’
वायु सेना दिवस पर, हम अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और भारतीय वायु सैनिकों के परिवारों का सगर्व सम्मान करते हैं।
साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य भारत के लिए गौरव का विषय है — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2019
वायु सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘देश अपने वीर जवानों और उनके परिवार वालों के लिए कृत्घन है. वायु सेना ऐसे ही पूरी आत्मनिष्ठता से देश की सेवा करती रहे.’
वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘बालाकोट पर हमला आतंकियों को सबक सिखाने के लिए किया गया था. आतंकियों से निपटने के लिए सरकार के कदम में काफी बदलाव आया है.’
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा के लिहाज से वर्तमान में पड़ोसियों से संबंध काफी गंभीर है.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय वायु सेना पर देश के लोग भरोसा करते हैं. इसके लिए हमें गर्व है. सभी जवानों की तरफ से मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हम देश की सुरक्षा और वायु सीमा की सुरक्षा अपनी पूरी क्षमता से करेंगे.’
बालाकोट हमले में मुख्य भूमिका निभाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने हिंडन एयरबेस पर हो रहे परेड में मिग बाइसन विमान उड़ाया. इस दौरान 3 मिराज-2000 विमान और दो एसयू-3- एमकेआई विमानों ने अवेंजर फार्मेशन में विमान उड़ाया. इन सभी विमानों को बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल पायलटों ने उड़ाया है.
परेड में 3 चिनूक हेलिकॉप्टरों ने चिनूक फार्मेशन में हिंडन एयरबेस पर विमान उड़ाया. बालाकोट स्ट्राइक में शामिल पायलटों को इस परेड में पूरी टीम को ट्रिब्यूट देने के लिए जोड़ा गया है.