scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमविदेशबस हादसा: उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब पहुंचा

बस हादसा: उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब पहुंचा

Text Size:

जेद्दा, 19 नवंबर (भाषा) सऊदी अरब में भीषण बस दुर्घटना में कई भारतीय उमरा जायरीनों की मौत के बाद राहत उपायों की निगरानी करने के मकसद से भारत सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मदीना पहुंचा।

रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. अब्दुल नजीर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मदीना पहुंचा।

भारत के राजदूत सुहेल खान, जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत फहद सूरी और सऊदी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के समीप सोमवार तड़के हुई भीषण बस दुर्घटना में कई भारतीय उमरा यात्री मारे गए।

अधिकारियों ने बताया था कि रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) तेल के एक टैंकर से बस की टक्कर हो गई थी। बस में 40 से अधिक भारतीय सवार थे।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments