जम्मू, 19 नवंबर (भाषा) विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए एक अलग मातृभूमि के निर्माण की वकालत करने वाले संगठन ‘यूथ फॉर पनुन कश्मीर’ (वाई4पीके) ने बुधवार को एक अभियान शुरू करने की घोषणा की।
संगठन ने कहा कि ‘महा अभियान आह्वान’ 16 जनवरी, 2026 को जम्मू में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े प्रवासी शिविर से शुरू होगा।
संगठन के चेयरमैन राहुल कौल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आतंकवाद के उभरने के कारण कश्मीर घाटी से हमारे पलायन को 35 साल बीत चुके हैं। हम 16 जनवरी को जगती कैंप से ‘महा अभियान आह्वान 2026′ शुरू करेंगे। यह विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के 35 साल के संघर्ष में सबसे निर्णायक सभ्यतागत गोलबंदी होगी।’
भाषा
राखी अविनाश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
