गुवाहाटी, 19 नवंबर (भाषा) असम कांग्रेस के प्रमुख गौरव गोगोई ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा अपनी कुर्सी बचाने के लिए राज्य की मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
धुबरी में पार्टी के एक कार्यक्रम में गोगोई ने कहा, ‘‘असम के लोग शर्मा को पसंद नहीं करते और वह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के लिए सबसे बड़ा बोझ हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2026 को पात्र तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का आदेश दिया है।
उन्होंने राजनीतिक दलों, मीडिया और राज्य के हितों से जुड़े संगठनों से अपील की कि वे स्थिति से अवगत रहें और यह सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में वोट न डालें।
गोगोई ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शर्मा इस समय ‘गहरी परेशानी’’ में हैं इसीलिए उन्होंने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से संपर्क साधा है। उन्होंने कहा, ‘बहुत संभव है कि कुछ दिनों बाद असदुद्दीन ओवैसी भी उन्हें राहत देने के लिए असम आएं।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
