scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशआला हजरत खानदान की बहू ने किया खुद पर हमले का दावा, अपने पति और मौलाना तौकीर पर लगाया आरोप

आला हजरत खानदान की बहू ने किया खुद पर हमले का दावा, अपने पति और मौलाना तौकीर पर लगाया आरोप

Text Size:

बरेली (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख और बरेली के आला हजरत परिवार से जुड़े मौलाना तौकीर रजा के बड़े भाई की बहू निदा खान ने खुद पर हमले का दावा किया और इसके लिये अपने पति और मौलाना तौकीर से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया।

निदा ने बारादरी थाने में दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे काले कपड़े पहने और कंधे पर बैग लिये एक युवक उनके घर के अंदर घुस आया, सीढ़ियां चढ़कर सीधे पहली मंजिल पर पहुंचा और विरोध करने पर बैग से चाकू निकालकर उनपर हमला करने की कोशिश करने लगा।

उन्होंने कहा कि घर के लोगों ने शोर मचाया और डंडा उठाया तो युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।

निदा ने इस घटना के लिये अपने पति शीरान रजा और जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। निदा का अपने पति से विवाद है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

निदा ने दावा किया कि पिछले कई महीने से उन्हें लगातार अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही थीं, उनकी गाड़ी का पीछा भी किया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सब उनके पति, ससुराल पक्ष और मौलाना तौकीर रजा से जुड़े कट्टरपंथी लोगों के इशारे पर हो रहा है।

आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान 26 सितंबर को बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टरों को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा में संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments