फिरोजपुर, 19 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के बेटे की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरएसएस नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की 15 नवंबर को फिरोजपुर में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष और कनव के रूप में हुई है, जो शहर के बस्ती भाटियां इलाके के रहने वाले हैं।
फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह सिद्धू ने संवाददाताओं को बताया कि दो अन्य आरोपी जतिन काली और बादल हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से तीसरे आरोपी की पहचान गुप्त रखी गई है।
अधिकारी ने बताया कि नवीन की हत्या की साजिश मुख्य रूप से जतिन ने रची थी, जिसने अपराध को अंजाम देने के लिए दूसरों को पैसे देने का वादा किया था।
सिद्धू ने बताया कि तीनों आरोपी हत्या में इस्तेमाल हथियार खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे और 13 नवंबर को कनव के घर पर साजिश रची गयी थी, जहां ये लोग उसके (कनव के) जन्मदिन पर इकट्ठा हुए थे।
अधिकारी ने बताया कि नवीन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के बाद हमलावरों ने हत्या को अंजाम दिया।
सिद्धू ने बताया कि बादल और एक अन्य आरोपी ने गोलियां चलाईं, जबकि हर्ष व कनव उनकी मदद के लिए खड़े रहे।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ऑटो-रिक्शा चालक जतिन ने आरोपियों को बस स्टैंड पर छोड़ दिया और बाद में वे कनव और जतिन के घरों में कुछ देर ठहरने के बाद अलग-अलग हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश एक कारण प्रतीत होती है लेकिन किसी के द्वारा आरोपियों को प्रभावित करने या उनका इस्तेमाल करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी एक ही मोहल्ले के हैं और वे छोटे-छोटे स्थानीय प्रतिष्ठानों में काम कर रहे थे।
सिद्धू ने बताया कि पुलिस खुफिया इकाइयों की मदद से शेष संदिग्धों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
