scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशबिहार: पैक्स व व्यापार मंडलों के माध्यम से फरवरी 2026 तक होगी धान की खरीद

बिहार: पैक्स व व्यापार मंडलों के माध्यम से फरवरी 2026 तक होगी धान की खरीद

Text Size:

पटना, 19 नवंबर (भाषा) बिहार के सहकारिता विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य में नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक किसानों से धान की खरीद की जाएगी।

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों के माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद की जाएगी।

विभाग के अनुसार, साधारण धान की खरीद 2,369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान की खरीद 2,389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। पैक्स और व्यापार मंडलों के जरिए होने वाली इस खरीद से किसानों को बिचौलियों के शोषण से राहत मिलती है।इसके अलावाउन्हें एमएसपी प्राप्त होने से बेहतर आय सुनिश्चित होती है।

विभाग के अनुसार धान खरीद के बाद भुगतान की राशि सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसान के नामित बैंक खाते में भेजी जाएगी। किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कर धान की बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक किसानों को पोर्टल पर धान की संभावित मात्रा तथा भूमि संबंधी अद्यतन विवरण दर्ज कराना आवश्यक है।

भाषा कैलाश जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments