scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशवाराणसी में छापेमारी के दौरान कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद

वाराणसी में छापेमारी के दौरान कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में बुधवार को छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद की हैं।

पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भदवर इलाके में छापेमारी के दौरान यह बरामदगी की। इस सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।

कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोदाम के मलिक महेश सिंह को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई हैं। इसके अलावा औषधि विभाग और एएनटीएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि बरामद उत्पाद में दो ब्रांड के कफ सिरप की बोतले हैं और दोनों ब्रांड में कोडिन की मात्रा है।

कुमार ने बताया कि बरामद किए गए कफ सिरप की खेप गाजिबाद से चंदौली ले जाई जानी थी।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments