scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशओडिशा के मुख्यमंत्री मांझी पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

ओडिशा के मुख्यमंत्री मांझी पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि वह पटना में नीतीश कुमार के बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ लेंगे।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बुधवार को मांझी ने कहा, ‘‘बिहार की नयी सरकार के पटना में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मैं निश्चित रूप से शामिल होऊंगा। मोदी, शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के समारोह में शामिल होने की संभावना है।’’

गठबंधन सहयोगियों के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान नीतीश कुमार को बिहार में राजग का नेता चुना गया।

बिहार की कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग ने 202 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जिसमें भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा(रामविलास) को 19, हम को पांच और रालोमो को चार सीट मिलीं।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments