कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) कोलकाता की एक बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर 78 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गुजरात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला को फोन पर बताया कि उनके नाम पर भेजे गए पार्सल में अवैध मादक पदार्थ पाए गए है जिसके बाद महिला को ठगी का शिकार बनाया गया।
पुलिस के अनुसार, संदिग्धों को कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा था।
पुलिस ने बताया कि कोलकाता के मानिकतला की रहने वाली दीपान्विता धर को 9 मार्च, 2024 को एक कॉल मिली, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके नाम का एक पार्सल रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, यह मानते हुए कि यह एक ऑनलाइन ऑर्डर से जुड़ा हुआ है, उसने संदेश में दिए गए ‘कस्टमर केयर’ नंबर पर कॉल किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘कॉल करने वालों ने, खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी बताते हुए, महिला को बताया कि उनके द्वारा मुंबई में एक व्यक्ति को भेजे गए पैकेट में 200 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया। जब उन्होंने (महिला) इस मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया, तो जालसाजों ने दावा किया कि उनके आधार विवरण का दुरुपयोग किया गया है और उनका बैंक खाता संदेह के घेरे में है।’
अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को भारतीय रिजर्व बैंक के पास एक सुरक्षा राशि जमा करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि वह इस बारे में किसी से बात न करे।’
उन्होंने बताया कि महिला ने संदिग्धों द्वारा दिए गए खाते के विवरण में 78.3 लाख रुपये भेज दिए।
जब महिला को पता चला कि वह धोखाधड़ी की शिकार हुई है तो उसने बाद में पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पैसे के लेन-देन और गुजरात में संदिग्धों का पता लगाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने के लिए मामले में आगे की जांच जारी है।’
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
