scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशबेटे अमित को नोटिस देने के लिए नवी मुंबई पुलिस राज ठाकरे के घर पहुंची

बेटे अमित को नोटिस देने के लिए नवी मुंबई पुलिस राज ठाकरे के घर पहुंची

Text Size:

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को नोटिस देने के लिए उनके आवास पर पहुंची।

अमित ठाकरे नेरुल में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का कथित तौर पर जबरन अनावरण करने के सिलसिले में मुकदमे का सामना कर रहे है।

नेरुल पुलिस थाने के अधिकारी दोपहर में दादर में राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे।

चूंकि अमित ठाकरे और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है, इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया गया।

अधिकारी ने बताया कि धारा 35 के तहत नोटिस तब जारी किया जाता है, जब गिरफ्तारी की तत्काल आवश्यकता न हो और किसी व्यक्ति को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए औपचारिक रूप से तलब करना हो।

अमित ठाकरे और करीब 70 अन्य लोगों पर पिछले सप्ताह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का आवरण बलपूर्वक हटाने और बिना अनुमति जुलूस निकालने, अवैध जमावड़ा करने तथा पुलिसकर्मियों के कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं।

अमित ठाकरे ने कहा कि उन्होंने प्रतिमा का “अनावरण” किया, जो उनके अनुसार चार महीने से ढकी हुई थी क्योंकि “नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों के पास प्रतिमा का अनावरण करने के लिए समय नहीं था और उसपर धूल जम रही थी।”

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments