द्वारका, 19 नवंबर (भाषा) गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में पुलिस ने सीरिया के एक व्यक्ति को वैध वीजा न होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के स्थानीय साथी को भी पकड़ लिया गया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद कड़ी जांच के बीच द्वारका पुलिस को खंभालिया के पास धरमपुर गांव के एक स्कूल में अंग्रेजी बोलने वाले एक संदिग्ध विदेशी नागरिक के रहने की सूचना मिली थी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके बाद पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीरिया के जाबलेह निवासी 29 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 33 वर्षीय साथी व स्थानीय निवासी को हिरासत में लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सीरिया का नागरिक उस स्कूल में काम करता था, जिसका संचालन अन्य आरोपी करते थे।
पुलिस ने सीरिया के नागरिक के पास से तीन पासपोर्ट और राजकोट के मारवाड़ी एजुकेशन फाउंडेशन में पढ़ाई के लिए जारी किया गया एक छात्र वीजा भी जब्त किया, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, वीजा का आखिरी बार पांच जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन नवीनीकरण किया गया था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि वर्तमान में सीरिया के नागरकि के पास कोई वैध वीजा नहीं था और उसने यूएनएचसीआर शरणार्थी कार्ड भी दिखाया जिससे संदेह बढ़ गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सीरिया के नागरिक ने खुलासा किया कि वह 2019 में छात्र वीजा पर भारत आया था, 2023 में पढ़ाई पूरी की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए चित्तौड़गढ़ चला गया लेकिन वैध वीजा न होने के कारण उसे दाखिला नहीं मिल पाया।
आरोपी ने खुलासा किया कि सीरिया लौटने के बजाय वह अपने भारतीय साथी के साथ रहने के लिए खंभालिया चला गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
