भोपाल, 19 नवंबर (भाषा) भोपाल के मिसरोद इलाके में पुरानी रंजिश के कारण तलवारें और लाठियों से लैस लगभग 20 नकाबपोश लोगों के एक समूह ने एक कैफ़े में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात हुई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की और राज्य में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था अब ‘भगवान भरोसे’ रह गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पंद्रह से बीस नकाबपोश लोग तलवारें और लाठियां लहराते हुए कैफ़े में घुस गए और उसमें तोड़फोड़ की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कैफ़े में कुछ ही ग्राहक थे, लेकिन वे डर के मारे भाग निकले।’
उन्होंने बताया कि यह घटना दो मिनट से भी कम समय तक चली और कैफ़े के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। कैफ़े मालिक सक्षम गिरी ने बाद में मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बदमाशों ने कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।’
पुलिस उपायुक्त (ज़ोन द्वितीय) विवेक सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
उनके मुताबिक, कैफ़े मालिक ने फिलहाल किसी भी व्यक्तिगत दुश्मनी का खुलासा नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटना का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भोपाल के मिसरोद स्थित ‘मैजिक स्पॉट कैफ़े’ का एक भयावह वीडियो सामने आया है। मंगलवार रात करीब 10 बजे कुछ नकाबपोश बदमाशों ने कैफ़े पर हमला कर दिया।’
उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो साफ़ तौर पर दर्शाता है कि राजधानी में क़ानून-व्यवस्था किस हद तक बिगड़ चुकी है। ऐसा लगता है कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था अब भगवान भरोसे है। राज्य में बेख़ौफ़ घूम रहे अपराधियों को कौन बचा रहा है?’
भाषा दिमो नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
