राजकोट, 19 नवंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर पार्थ भूत ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाये जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में गोवा को एक पारी और 47 रन से हराया ।
भूत ने मैच में 127 रन देकर नौ विकेट चटकाये । उन्होंने दूसरी पारी में 56 रन देकर सात विकेट लिये जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने फॉलोआन खेल रहे गोवा को 54 . 5 ओवर में 180 रन पर आउट कर दिया ।
दूसरी पारी में दो विकेट पर 77 रन से आगे खेलते हुए गोवा की टीम भूत की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी । कप्तान जयदेव उनादकट ने दो और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने एक विकेट चटकाया ।
अर्जुन तेंदुलकर (13) भूत का आखिरी शिकार बने जो पगबाधा आउट हुए ।
सलामी बल्लेबाज मंथन कुमार (36), पहली पारी में शतक बनाने वाले अभिनव तेजराणा (34) और कप्तान स्नेहल कौथानकर (25) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके ।
इससे पहले तेजराणा के 118 रन की मदद से गोवा ने सौराष्ट्र के सात विकेट पर 587 रन के जवाब में पहली पारी में 358 रन बनाये ।
इस जीत से सौराष्ट्र को सात अंक मिले ।
वहीं इंदौर में मध्यप्रदेश के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने केरल के खिलाफ मैच ड्रॉ करा लिया ।
तीन विकेट पर 218 रन से आगे खेलते हुए सचिन बेबी (217 गेंद में 122 रन ) और बाबा अपराजित (105 रिटायर्ड हर्ट) के शतकों की मदद से केरल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 314 रन पर घोषित करके मध्यप्रदेश को 404 रन का लक्ष्य दिया । जवाब में केरल ने मेजबान टीम के आठ विकेट 126 रन पर निकाल दिये थे ।
इसके बाद आर्यन पांडे (85 गेंद में नाबाद 23) और कुमार कार्तिकेय ( 54 गेंद में नाबाद 16) ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया । दोनों ने नौवे विकेट की साझेदारी में 20 से अधिक ओवर खेले और टीम को आठ विकेट पर 167 रन तक पहुंचाया ।
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
