scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसर्वोटेक को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 74 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

सर्वोटेक को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 74 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने बुधवार को कहा कि उसे प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत लगभग 74 करोड़ रुपये की रूफटॉप (छत पर लगाई जाने वाली) सौर परियोजना प्राप्त हुई है।

सर्वोटेक ने बयान में कहा कि यह परियोजना आंध्र प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एनआरईडीसीएपी) द्वारा प्रदान की गई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘इसके तहत सर्वोटेक रिन्यूएबल 5,886 अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के परिवारों के लिए विभिन्न क्षमताओं के रूफटॉप सौर संयंत्रों का डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और उन्हें चालू करने का कार्य करेगी।’’

यह परियोजना एक उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण मॉडल के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी और इसमें पांच साल का व्यापक संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) शामिल है।

कंपनी की पूर्णकालिक निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘हमें…एनआरईडीसीएपी के साथ एक ऐसी परियोजना पर काम करने का अवसर मिला है जो समुदाय के हजारों उपभोक्ताओं तक सीधे सौर ऊर्जा पहुंचाती है। यह ऑर्डर समावेशी स्वच्छ ऊर्जा विकास को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर पहल है, जो मार्च, 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने के दृष्टिकोण के साथ भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदल रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments