क्राइस्टचर्च, 19 नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी, कोच और चयनकर्ता मार्क ग्रेटबैच को न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) का नया अध्यक्ष चुना गया है। बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी।
न्यूजीलैंड के लिए 1988 से 1996 के बीच 41 टेस्ट और 84 एकदिवसीय मैच खेलने वाले ग्रेटबैच लेस्ली मर्डोक की जगह लेंगे जिन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
बोर्ड की चेयरमैन डायना पुकेटापु-लिंडन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पिछले तीन वर्षों में एनजेडसी अध्यक्ष के रूप में लेस्ली के पेशेवर रवैये और खेल के साथ-साथ संगठन के प्रति उनके अपार समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मार्क का हमारे नए अध्यक्ष के रूप में स्वागत करती हूं और बधाई देना चाहती हूं और इस पद के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।’’
बोर्ड में सारा बीमन को उनके तीन साल के कार्यकाल के अंत में रोटेट किया और उन्होंने दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का विकल्प चुना। केविन मैलॉय तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए।
बैठक में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रेबेका रोल्स, मार्टिन स्नेडेन और इवेन चैटफील्ड के रूप में तीन आजीवन सदस्यों का भी चुनाव किया गया।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
