मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ राजमार्ग पर निराना गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिखौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सनावर (45) और अरुण कुमार (36) के रूप में हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (भोपा) देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वे शादी में सजावट कार्य करने वाली कंपनी में काम करते थे।
पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
भाषा सं जफर पवनेश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
