scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमखेलखेल साहित्य महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होंगे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सोटोमायोर

खेल साहित्य महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होंगे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सोटोमायोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) क्यूबा के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और ऊंची कूद में विश्व रिकॉर्डधारी खिलाड़ी जेवियर सोटोमायोर 22 नवंबर को यहां होने वाले एकाम्र खेल साहित्य महोत्सव (ईएसएलएफ) के सातवें सत्र में मुख्य आकर्षण होंगे।

सोटोमायोर ने 1989 में पहली बार ऊंची कूद में आठ फीट की बाधा को पार किया था और 1993 में 2.45 मीटर (आठ फीट 1.4 इंच) का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उनके साथ पैनल में भारत के वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर भी शामिल होंगे।

सोटोमायोर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एकाम्र खेल साहित्य महोत्सव में शामिल होना सम्मान की बात है। पिछले सत्र में कुछ विश्व स्तरीय एथलीट इसमें शामिल हो चुके हैं। मैं ट्रैक एवं फील्ड में भारत की प्रगति पर नज़र रख रहा हूं और जब नीरज चोपड़ा ने तोक्यो में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता तो मुझे बहुत खुशी हुई।’’

इस सत्र में फलीस्तीन के मध्यम दूरी के धावक मोहम्मद द्वेदर भी शामिल होंगे, जिन्होंने हाल में विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था।

इस महोत्सव में भारतीय एथलेटिक्स की अगली पीढ़ी को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें बाधा दौड़ के धावक शौर्य अम्बुरे, त्रिकूद की एथलीट पूर्वा सावंत और मध्यम एवं लंबी दूरी की धाविका बुशरा खान शामिल हैं।

इटली के फ्रेंको नुग्नेस (सेन्ना: द ट्रुथ), क्रिकेट लेखक और फिल्म निर्माता जारोड किम्बर (द आर्ट ऑफ बैटिंग), संदीप मेनन (सेक्रेड ग्राउंड्स) और जयदीप बसु (हू स्टोल माई फुटबॉल) कुछ ऐसे लेखक हैं जो इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments