नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन की जांच के तहत मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म विनजो और गेम्जक्राफ्ट से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी कुल 11 परिसरों पर की गई, जिनमें पांच बेंगलुरु, चार दिल्ली और दो गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित हैं।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिनके पास विनजो ऐप और गेम्जक्राफ्ट (पॉकेट52.कॉम) नामक वेबसाइट के स्वामित्व हैं।
ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए दोनों प्लेटफॉर्म से तुरंत संपर्क नहीं हो सका।
दोनों गेमिंग ऑपरेटर के कॉर्पोरेट कार्यालयों के साथ-साथ उनके सीईओ, सीओओ और सीएफओ के आवासों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन गेमिंग कंपनी ने ऐप के एल्गोरिद्म में ‘हेरफेर’ किया, जिससे गेमर्स को नुकसान हुआ।
उन्होंने दावा किया कि संघीय जांच एजेंसी को संदेह है कि प्रमोटर के पास क्रिप्टो वॉलेट थे, जो क्रिप्टो करेंसी के जरिए धनशोधन का संकेत देता है।
भाषा अमित वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
