श्रीनगर, 18 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की खुफिया इकाई ने एक चिकित्सक से जुड़ी आतंकवादी साजिश के मामले में मंगलवार को घाटी में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि ये छापे ‘सफेदपोश’ आतंकवादी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट मामले से जुड़े नहीं हैं।
ये छापे श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में मारे गए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह तलाशी एक चिकित्सक से जुड़े मामले के संबंध में है लेकिन यह मामला अलग है और इसका सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट मामले से कोई संबंध नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि जांच जारी है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
भाषा सुमित गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
