नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) एकता का प्रदर्शन करते हुए पायल कपाड़िया, वरुण ग्रोवर, अनुपर्णा रॉय और वासन बाला समेत 46 भारतीय स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं ने उनकी फिल्मों की सिनेमाघरों तक निष्पक्ष पहुंच की मांग के लिए एक संयुक्त बयान जारी किया है।
उन्होंने बयान में कहा है कि वे बस इस बात के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि ‘उनकी फिल्मों को भी सिनेमाघरों में देखा जाए क्योंकि उनकी फिल्मों को भारतीय कहानियों के विचार को आगे बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है।
ये फिल्म निर्माता सबसे प्रसिद्ध नामों में से हैं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता कनु बहल का उदाहरण दिया, जिनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘आगरा’ को दर्शकों की महत्वपूर्ण रुचि, व्यापक मीडिया कवरेज और चर्चा के बावजूद सिनेमाघरों में उचित और सुलभ ‘शोटाइम’ हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
