scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत मजबूत साइबर सुरक्षा ढांचे, सीमापार डेटा संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध: दूरसंचार राज्यमंत्री

भारत मजबूत साइबर सुरक्षा ढांचे, सीमापार डेटा संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध: दूरसंचार राज्यमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दूरसंचार राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने सोमवार को कहा कि भारत मजबूत साइबर सुरक्षा ढांचा स्थापित करने, सर्वोत्तम व्यवहार को साझा करने और सीमाओं के पार डेटा की सुरक्षा पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

बाकू में आईटीयू के विश्व दूरसंचार विकास सम्मेलन (डब्ल्यूटीडीसी-25) में पेम्मासानी ने कहा कि भारत ने ऑनलाइन अपराध से लड़ने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसके कारण तीन करोड़ से अधिक धोखाधड़ी वाले कनेक्शन काटे गए हैं और 66 लाख धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोका गया है।

मंत्री ने कहा कि आज की जुड़ी हुई दुनिया में साइबर सुरक्षा बहुत जरूरी है। भारत मजबूत साइबर सुरक्षा प्रणाली बनाने, अच्छी प्रक्रियाएं साझा करने और देशों के बीच डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के सदस्य देशों के साथ मिलकर एक डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो लोगों को सशक्त बनाएगा, हमारे ग्रह की रक्षा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी देश पीछे न छूटे।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments