scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतछह देशों से कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की सिफारिश

छह देशों से कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की सिफारिश

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीटीआर ने छह देशों – ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोलंबिया, इंडोनेशिया, जापान और रूस – से आने वाले कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।

इस शुल्क का उद्देश्य घरेलू उत्पादकों को सस्ते आयात से बचाना है।

अपने प्रारंभिक निष्कर्षों में, व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा है कि उत्पाद को भारत में सामान्य मूल्य से कम कीमत पर निर्यात किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप डंपिंग हुई है।

डीजीटीआर की एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘प्राधिकरण संबंधित देशों में उत्पन्न या वहां से निर्यात की जाने वाली संबंधित वस्तुओं के आयात पर अस्थायी डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है।’’

भारतीय मेटलर्जिकल कोक निर्माता संघ ने घरेलू उद्योग की ओर से इन देशों से आयात पर डंपिंगरोधी जांच शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया था।

अनुशंसित शुल्क 73.55 डॉलर प्रति टन से लेकर 130.66 डॉलर प्रति टन के बीच है।

डीजीटीआर शुल्क की सिफारिश करता है, जबकि वित्त मंत्रालय इसे लगाने का अंतिम निर्णय लेता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments