नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) रूफटॉप सोलर उद्योग के लिए समाधान प्रदान करने वाली कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन दोगुना से ज़्यादा अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 828 करोड़ रुपये के आईपीओ को 5,63,26,400 शेयरों यानी 2.14 गुना से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 2,63,47,221 थी।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 5.15 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 88 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को भी पूरी तरह से अभिदान मिल गया।
फुजियामा पावर सिस्टम्स ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 247 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने 216-228 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
यह आईपीओ 600 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 228 करोड़ रुपये के ऊपरी मूल्य के 10 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है।
ग्रेटर नोएडा स्थित फुजियामा पावर सिस्टम्स रूफटॉप सोलर उद्योग में उत्पादों की विनिर्माता और समाधान प्रदाता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
