scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमुरुगप्पा समूह के पूर्व चेयरमैन अरुणाचलम वेल्लयन का निधन

मुरुगप्पा समूह के पूर्व चेयरमैन अरुणाचलम वेल्लयन का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) मुरुगप्पा समूह के पूर्व चेयरमैन और कोरोमंडल इंटरनेशनल के मानद चेयरमैन अरुणाचलम वेल्लयन का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।

वेल्लयन का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मुरुगप्पा समूह ने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में उनकी पत्नी ललिता वेल्लयन, उनके पुत्र अरुण वेल्लयन और नारायणन वेल्लयन और पोते-पोतियां हैं।

कई दशक तक, उन्होंने समूह के विविध व्यवसायों को रणनीतिक दिशा प्रदान की, जिससे भारत के सबसे सम्मानित समूहों में से एक के रूप में इसकी प्रतिष्ठा का विस्तार और संवर्धन हुआ।

उन्होंने मुरुगप्पा समूह की विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में कार्य किया, जिसमें कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और ईआईडी पैरी लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में कार्य शामिल है।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने कनोरिया केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्जिम बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक जैसी कंपनियों के निदेशक मंडल में भी कार्य किया।

वेल्लयन ने दक्षिणी भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारतीय उर्वरक संघ, भारतीय चीनी मिल संघ और अखिल भारतीय साइकिल निर्माता संघ सहित विभिन्न उद्योग और व्यापार संगठनों का भी नेतृत्व किया।

वह भारतीय प्रबंध संस्थान, कोझिकोड (आईआईएम-कोझिकोड) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन थे।

दून स्कूल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एस्टन यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक बिजनेस स्कूल, ब्रिटेन के पूर्व छात्र, वेल्लयन को तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय और एस्टन यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कॉसा) की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments