scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशद्रमुक कार्यकर्ता एसआईआर कवायद को लेकर सतर्क रहें: उदयनिधि स्टालिन

द्रमुक कार्यकर्ता एसआईआर कवायद को लेकर सतर्क रहें: उदयनिधि स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 16 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को अपनी पार्टी द्रमुक के कार्यकर्ताओं से राज्य में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर और मजबूती से काम करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद द्रमुक सातवीं बार सरकार बनाए।

उदयनिधि ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘‘आपको मौजूदा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस प्रक्रिया को पूरा होने में अभी 40-45 दिन और लगेंगे। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी वास्तविक मतदाता का विवरण न हटाया जाए और न ही फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं।’’

द्रमुक 75 ‘(अरिवू थिरुविझा) नॉलेज फेस्टिवल’ के समापन समारोह में भाग लेते हुए उदयनिधि ने दावा किया कि यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल ने राजनीति पर इस तरह का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने आठ नवंबर को इसका उद्घाटन किया था।

यह कार्यक्रम द्रमुक की युवा शाखा द्वारा शहर के वल्लुवर कोट्टम में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर किसी पुस्तक मेले में आपको अलग-अलग खंड देखने को मिलते हैं, जैसे पाककला, विज्ञान आदि, लेकिन इस पुस्तक मेले में आपको राजनीति के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिलती है।’

विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह मेला द्रमुक कार्यकर्ताओं को तमिलनाडु की राजनीति और राजनीतिक नेताओं के इतिहास को समझने के लिए प्रोत्साहित करता है। अन्नाद्रमुक जैसे विपक्षी दल ऐसे आयोजन नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि उनके पार्टी के लोग बुद्धिजीवी बन जाएंगे और उन्हें राजनीति की जानकारी हो जाएगी।’

उन्होंने कहा कि ‘नॉलेज फेस्टिवल’ सफल रहा क्योंकि पिछले नौ दिनों में 20,000 से अधिक लोग इसमें आये।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments