नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक पत्रकार ने दावा किया है कि बिहार में उससे मिले एक व्यक्ति ने दो बार मतदान किया था।
इस पर राज्य के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे विवरण देने को कहा और फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक पत्रकार ने बताया कि उनकी मुलाकात भाजपा कार्यालय में एक भाजपा कार्यकर्ता से हुई जिसने दो जगहों पर मतदान किया।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ‘एक्स’ पर उन्हें जवाब देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘कृपया वीडियो में उल्लेखित मतदाता का नाम, मतदाता पहचान पत्र संख्या, बूथ संख्या और विधानसभा क्षेत्र संख्या बताएं ताकि जांच की जा सके और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके।’
सीईओ ने कहा, ‘बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के उपरोक्त दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती। फर्जी खबर फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
सीईओ के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्रीनेत ने कहा, ‘बिहार के सीईओ महोदय, कृपया ये खोखली धमकियां किसी और को दें। वीडियो एक रिपोर्टर का है, जो भी जानकारी चाहिए, उसी से मांग लीजिए। शुतुरमुर्ग बने रहने का क्या मतलब है?’
श्रीनेत ने कहा, ‘और अगर आप आखिरकार अपनी कुंभकर्ण जैसी नींद से जाग गए हैं, तो कृपया इन सज्जनों की जांच करें।’
अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है और इस मुद्दे को उठाने के लिए राहुल गांधी का समर्थन किया।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि हर चुनावी हार के बाद गांधी को दोष देना एक फैशन बन गया है।
शुक्ला ने कहा, ‘ये वही लोग हैं जो लोकसभा चुनाव के बाद राहुल जी की तारीफ कर रहे थे। अब सारा दोष उन पर मढ़ा जा रहा है। उनके प्रयासों में कोई कमी नहीं थी। वोट अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने 15 दिनों तक पूरे बिहार का दौरा किया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने पूरे राज्य में प्रचार किया।’
भाषा तान्या राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
