scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशहरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारत की आजादी में सैनी समुदाय की भूमिका की सराहना की

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारत की आजादी में सैनी समुदाय की भूमिका की सराहना की

Text Size:

नारनौल, 16 नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि राज्य के अहीरवाल क्षेत्र ने देश को अनगिनत बहादुर योद्धा दिए हैं। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सैनी समुदाय की सराहना की।

सैनी नारनौल में 84 करोड़ रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे।

यहां राज्यस्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा, ‘‘इस पावन धरती ने अनगिनत योद्धाओं को जन्म दिया है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर दिया। ऐसी बलिदानी धरती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’’

सैनी के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘महाराजा शूर सैनी की महिमा ने इस स्थान को और पवित्र बना दिया है। महाराजा शूर सैनी एक शक्तिशाली, विद्वान, धार्मिक, आध्यात्मिक और जन-केंद्रित शासक थे। उनके राज्य में सच्चा समाजवाद झलकता था।’’

उन्होंने कहा कि नारनौल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा यहां की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमों के अनुसार नियमित किया जाएगा।

महाराजा शूर सैनी जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास प्राचीन एवं गौरवशाली रहा है।

उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जैसे समाज सुधारक सैनी समुदाय के रत्न हैं जिनका महिला शिक्षा में योगदान सराहनीय है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments