जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 21 साल के एक युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूमता हुआ पाया गया था।
पुलिस के मुताबिक मोहनगढ़ थानाक्षेत्र में नहरी इलाके पास गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध व्यवहार देखकर इस युवक को रोका और उससे पूछताछ की।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी पंकज कश्यप बताया और कथित तौर पर खुलासा किया कि वह पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था।
बाद में बीएसएफ ने उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने कहा कि युवक से सोमवार को संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
