scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशसंभल के 'विवादित स्थल' की परिक्रमा करेगी हरिहर सेना

संभल के ‘विवादित स्थल’ की परिक्रमा करेगी हरिहर सेना

Text Size:

संभल (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) हरिहर सेना 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के ‘विवादित स्थल’ के ढाई किलोमीटर क्षेत्र की परिक्रमा करेगी। हरिहर सेना के संस्थापक और कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि ने यह कहा।

गिरि ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका संगठन 19 नवंबर को एक दिवसीय ‘हरिहर मंदिर पद यात्रा’ करेगा जिसके तहत शाही जामा मस्जिद/श्री हरिहर मंदिर नामक ‘विवादित स्थल’ की ढाई किलोमीटर की परिक्रमा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी और मोतीनगर होकर कैला देवी मंदिर लौटने से पहले ‘विवादित परिसर’ की बाहरी सीमा के चारों ओर ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाएगी।

गिरि ने कहा कि यह पद यात्रा पिछले साल 19 नवंबर को स्थल पर किए गए सर्वेक्षण के एक साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा, ”हमारा संदेश साफ है। हरिहर मंदिर एक मंदिर था, है और रहेगा। मामला अदालत में है और हम न्यायिक प्रक्रिया का पूरा सम्मान करते हैं। हम केवल हरिहर मंदिर परिसर की परिक्रमा करेंगे।”

उनसे जब पूछा गया कि क्या इस परिक्रमा के लिये प्रशासन से अनुमति ली गयी है तो गिरि ने कहा कि इस ‘सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधि’ के लिये प्रशासन के साथ अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

हिंदू पक्ष के कुछ वर्गों का दावा है कि संभल में स्थित मुगलकालीन जामा मस्जिद पूर्व में हरिहर मंदिर को ध्वस्त करके बनायी गयी थी।

इस मामले को लेकर पिछले साल नवंबर में एक स्थानीय अदालत के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मस्जिद परिसर का 19 नवंबर को सर्वे किया था।

उसके बाद 24 नवंबर को दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी और इस दौरान गोली चलने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे।

इस वक्त शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर स्वामित्व विवाद की सुनवाई जिला अदालत और उच्चतम न्यायालय में चल रही है।

भाषा

रवि कांत शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments