कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने रविवार को कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए उसके ‘यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम’ (वाईआईपी) के पहले दौर के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
कक्षा आठ्वीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत ऑनलाइन प्रथम चरण से होगी, जिसमें भारत और विदेश की शीर्ष टीम का चयन किया जाएगा।
इसके बाद इन टीम को आईआईटी-खड़गपुर में तीन दिवसीय ऑन-कैंपस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां वे कार्यशील मॉडल या प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेंगे और संकाय सदस्य उसका मूल्यांकन करेंगे।
पिछली परियोजनाओं में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक हरे रंग का ‘वाटर डिस्पेंसर’, एक कम लागत वाला ‘हर्बल ब्रीदिंग मास्क’, गड्ढों की तुरंत मरम्मत के लिए ‘पोटहोल वॉरियर’ और एक एआई-आधारित मौखिक कैंसर निगरानी उपकरण जैसे नवाचार शामिल हैं।
एक बयान में कहा गया है कि पिछले संस्करण में 3,500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, डेनमार्क, मलेशिया और सऊदी अरब के स्कूलों ने भाग लिया था।
भाषा
राखी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
